क्या ऋषभ पंत की वजह से भेंट चढ़ जाएगा संजू सैमसंग का करियर?
भारत में मौजूदा समय में कई खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम में जगह पाने के इंतजार में है. लेकिन सभी खिलाड़ियों को जगह मिलना संभव नहीं है. कई बार ऐसा हुआ कि किसी दूसरे क्रिकेटर की वजह से किसी और क्रिकेटर का कैरियर बर्बाद हो गया. ऐसा ही कुछ संजू सैमसन के साथ भी हो सकता है. संजू सैमसन को कई सालों बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया. लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया.
संजू सैमसन भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए मौके की तलाश में है. वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद बार-बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. फिर भी यह समझ नहीं आता कि आखिर ऋषभ पंत को क्यों भारतीय टीम में जगह दी जा रही है.
सैमसन को किया जा रहा है नजरअंदाज
सितंबर से लेकर अब तक ऋषभ पंत ने कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 107 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के विरुद्ध सीरीज का हिस्सा थे. इस दौरान ना तो वह बल्ले से कमाल दिखा पाए और उनकी विकेटकीपिंग में भी काफी खामियां देखने को मिली, जिस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई. ऋषभ पंत के ऐसे प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को एक भी मौका नहीं दिया जा रहा है.
अगर ऐसा ही चलता रहा तो संजू सैमसन का करियर खतरे में पड़ जाएगा. संजू सैमसन को कम से कम एक मौका तो मिलना चाहिए, ताकि वह खुद को साबित कर सकें. संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हुए एक मैच में दोहरा शतक लगाया था जिसके बाद से उनको भारतीय टीम में जगह देने की मांग उठने लगी. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी संजू सैमसन को लेकर आवाज उठाई.
संजू सैमसन भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए मौके की तलाश में है. वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद बार-बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. फिर भी यह समझ नहीं आता कि आखिर ऋषभ पंत को क्यों भारतीय टीम में जगह दी जा रही है.
सैमसन को किया जा रहा है नजरअंदाज
सितंबर से लेकर अब तक ऋषभ पंत ने कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 107 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के विरुद्ध सीरीज का हिस्सा थे. इस दौरान ना तो वह बल्ले से कमाल दिखा पाए और उनकी विकेटकीपिंग में भी काफी खामियां देखने को मिली, जिस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई. ऋषभ पंत के ऐसे प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को एक भी मौका नहीं दिया जा रहा है.
अगर ऐसा ही चलता रहा तो संजू सैमसन का करियर खतरे में पड़ जाएगा. संजू सैमसन को कम से कम एक मौका तो मिलना चाहिए, ताकि वह खुद को साबित कर सकें. संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हुए एक मैच में दोहरा शतक लगाया था जिसके बाद से उनको भारतीय टीम में जगह देने की मांग उठने लगी. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी संजू सैमसन को लेकर आवाज उठाई.